मुस्लिम धोबी समाज को सभी पार्टियो ने वोटो के लिये किया इस्तेमाल: मौलाना अनवारुल हक

मुस्लिम धोबी समाज को सभी पार्टियो ने वोटो के लिये किया इस्तेमाल: मौलाना अनवारुल हक

बिरादरी के सभी लोगो को एक मंच पर आना होगा,तभी ये समाज आगे बढ़ सकता है:डॉ कय्यूम

रिपोर्ट, शमीम अहमद प्रधान संपादक

बिजनोर / बागपत। ऑल इंडिया मुस्लिम धोबी कस्सार हवारी एमडीकेएच एकता सोसायटी की ओर से बागपत में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूरे हरियाणा यूपी दिल्ली उत्तराखंड व अन्य प्रदेशो से आये धोबी बिरादरी के लोगो ने भाग लिया तथा बिरादरी में फैली कुरीतियों को दूर करने आपसी इत्तेहाद को मजबूत करने आदि विषयों पर चर्चा की गयी । बागत मे आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन मे बिजनोर से आये मौलाना अनवारुल हक ने जज्बाती संबोधन करते हुए कहा कि जो समाज वक्त के हिसाब से नही चलता वक्त उस समाज को पीछे धकेल देता है वही हाल आज मुस्लिम धोबी समाज का है। यह बिरादरी अन्य बिरादरी की तुलना में बेहद पिछड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आपस मे इतेहाद पैदा करें ओर बेवजह की गेरमजहबी रस्मो को बंद करे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमडीकेएच सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा कय्यूम ने कहा कि उनका संगठन बिरादरी हित के लिए लगातार प्रयासरत है तथा समय-समय पर गरीबों बेसहारा लोगों की बेटियों की शादी में मदद करता है। उन्होंने कहा कि संगठन का एकमात्र उदेश्य मुस्लिम धोबी बिरादरी को राजनैतिक व सामाजिक स्तर पर ऊंचाईयो पर ले जाना हैं, उन्होंने कहा बिरादरी में फैली कुरीतियों को दूर करे रिस्ता करने जाये तो दो या चार से अधिक ना जाये दहेज लेना देना बंद करे ओर दहेज की नुमाईश भी बंद की जाये जिससे किसी गरीब की बेटी की शादी होने में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम को पूर्व केबिनेट मन्त्री कारी नसीम अहमद ने शानदार आयोजन के लिये आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम धोबी समाज आज एकजुट हैं किसी भी क्षेत्र मे धोबी समाज पीछे नही हैं। अपने हक के लिये हमे सङक से लेकर संसद तक लङाई लङनी पङेगी तभी इस बिरादरी का भला हो सकता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय धोबी कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू भारती ने कहा कि आजादी से लेकर अब तक मुस्लिम धोबी समाज के लोगो को नेताओ ने ठगने का काम किया है। हमारे समाज के वोट तो लिये जाते है परन्तु किसी भी दल ने आज तक हमारी जरुरतो को नही समझा इसलिए धोबी समाज की हालत दयनीय है। इस के लिये हम मौजूदा सरकारो से लङ रहे हैं जो यह लङाई रुकेगी नही अब यह बङा आंदोलन का रुप लेकर रहेगी। बिजनौर से आये महमूद कस्सार ने कहा कि मुस्लिम धोबी समाज को सभी पार्टियां वोटों के लिये इस्तेमाल करती आरही है। लेकिन इस बारादरी के हितों को नज़र अंदाज़ किया गया है। वही उन्होंने मुस्लिम धोबी समाज के सभी संघठन के पदाधिकारियों से एक साथ एक मंच पर आकर मुस्लिम धोबी समाज के कल्याण के लिये कार्य करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम मे जानू भूमि सिकंदर कस्सार नफीस खन्ना नईमुद्दीन बिजनौर सुलेमान प्रधान सहारनपुर शमीम अहमद पत्रकार शेरकोट शहाबुद्दीन कस्सार जिला पंचायत सदस्य बिजनौर हाजी अनीस मेरठ आबिद आशु गयूर मौसम सोनीपत चांद यूनुस मेंबर सीवाल खास फुरकान अहमद कस्सार शेरकोट जिलाध्यक्ष शामली नाजिम कस्सार जिला अध्यक्ष सहारनपुर डॉक्टर समीम अयूब अहमद ग्राम प्रधान ढकरानी इमरान अहमद नौशाद अहमद मोनिस कसार अशरफ कस्सार नदीम बिजनौरी डा फारुख फरीद अहमद इरशाद अहमद व कार्यक्रम आयोजक मांगे कस्सार नबाब राणा इमरान कस्सार जिलाध्यक्ष बागपत आदि को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर हजारों की संख्या में मुस्लिम धोबी समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता नफीस खन्ना ने की व संचालन शफाकत एस भारती ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: