
रेहड़ में नाबालिक से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
अफजलगढ़ । रेहड़ पुलिस ने नाबालिक से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार ने बताया की थाना क्ष्रेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने गत 9 फरवरी को मछमार निवासी एक युवक के विरुद्ध अपनी नाबालिक पुत्री के बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर अपनी नाबालिक पुत्री को बरामद करने तथा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच शुरू कर नाबालिक को बरामद कर लिया उसका मेडिकल कराया । पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुराचार व पोक्सो सहित धाराएं बढ़ाते हुए शुक्रवार को आरोपी महेंद्र पुत्र भीम सिंह को सिरियावाली पेट्रोल पंप के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो कही जाने की फिराक में था। आरोपी का चालान कर दिया गया है।