
कार और ट्रैक्टर की टक्कर में एक दर्जन घायल,
एक गंभीर मुरादाबाद रेफर
रिपोर्ट, शारिक ज़ैदी विशेष संवाददाता
स्योहारा । कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 22 वर्षीय युवक खेज
र जमील को गंभीर अवस्था में मुरादाबाद के लिए रेफर किया गया है।
घटना स्योहारा धामपुर के बीच ग्राम चंचलपुर के पास की है।
बताया जाता है कि कार इस दुर्घटना के बाद पूरी तरह पलट गई और कार में सवार स्योहारा निवासी हाजी जमील अहमद के 22 वर्षीय पुत्र ख़जर जमील को गंभीर चोटे आई है।
इस दुर्घटना मे प्रमोद कुमार पुत्र सुंदरलाल निवासी डकीया ,मोहित पुत्र नरेश , मनोज देवी पत्नी चमन ,दीपक सैनी पुत्र राजपाल ,विकास पुत्र ब्रह्मपाल, शिवानी पुत्र पुत्री कुमार पाल, सपना पुत्री लईक ज़ैदी, मुन्ने, शिवम पुत्र प्रमोद, गजरा रमेश सहित अनेक लोग घायल हुए हैं।
सभी को सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है।