समाज सेविका उषा यादव ने गरीब व ज़रूरत मंदो के लिए कपड़े टाँगे

समाज सेविका उषा यादव ने गरीब व ज़रूरत मंदो के लिए कपड़े टाँगे

मो इरशाद खान
बाराबंकी शहर की स्थित बाबा पंचम दास कुटी दशहरा बाग के तत्वावधान में नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर समाज सेविका उषा यादव ने गरीब व ज़रूरत मंदो के लिए कपड़े टाँगे और उन्होंने कहा कि बहुत से परिवार ऐसे है जिनके पास न तो पेट की आग बुझाने के लिए दो वक्त की रोटी न ही तन ढकने के लिए कपड़े है ऐसे में जरूरतमन्दों के लिए संस्था द्वारा नेकी की दीवार बनाई गई तो बहुत ही सरहानीय है
संस्था के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा बताया इस संस्था द्वारा अनूठी पहल जारी है जिसका उद्देश्य यही है कि जो समर्थ हैं वे दे जाये और जो ज़रूरतमंद है व बेसहारा लोग ले जाये और इस ठण्ड में अपना तन ढक सके इस सरहनीय कार्य में पारुल, सन्ध्या, मानवी, सन्दीप, लवकुश, हर्षिता, प्रमिला, विवेक लगातार अपना योगदान कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: