
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने किया अर्धवार्षिक मुआयना
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़। नगर में स्थित कोतवाली परिसर में मंगलवार को एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सीओ सर्वम सिंह ने अर्धवार्षिक मुआयना किया। एसपी पूर्वी ने कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव, थाना परिसर की साफ-सफाई, मेस, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरक, थाना कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण किया साथ ही एसपी पूर्वी ने थाना परिसर में खड़े लावारिस, सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन और विभिन्न अपराधों में बरामद किए गए वाहनों का भी मुआयना किया । एसपी पूर्वी गहनता से थाने में दर्ज मुकदमों की लंबित विवेचनाओं एवं उनमें में नामजद लोगों की गिरफ्तारी अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली गई। अपराधिक रजिस्टर में दर्ज अपराधियों के बारे में जानकारी ली और उन पर कार्रवाई करने के लिए कहा इस अवसर पर सीओ सर्वम सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर आर पी सिंह,एसआईं अनोखेलाल गंगवार, आशीष तोमर, महिला एसआई काजल तेवतिया, कस्बा इंचार्ज एसआई अमित कुमार, सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे हैं2