स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों रोगियों को दवाइया वितरित की

स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों रोगियों को दवाइया वितरित की

रिपोर्ट, अगम जैन

अफजलगढ़। नगर में स्थित इकबाल गार्डन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों रोगियों को दवाइयां वितरित की गई। जिसमें 565 मरीजों की जांच कर उन्हें गनिःशुल्क दवाई वितरित की गई। रविवार को नगर में स्थित इकबाल गार्डन में पूर्व चेयरमैन जावेद विकार के सौजन्य से केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉ तरुन सोलंकी द्वारा निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व चेयरमैन जावेद विकार व डॉ विवेकानंद पाल ने फीता काटकर किया। जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विवेकानंद पाल, मोहित वोहरा,मौहम्मद रमीज,गौरव पधान द्वारा स्वास्थ परामर्श, कैल्शियम जांच,नसों की जांच और निःशुल्क मरीजों को दवाई दी गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विवेकानंद पाल ने बताया कि पूर्व चेयरमैन जावेद विकार द्वारा क्षेत्र के लोगों से विशेष लगाव होने के कारण एक फ्री कैम्प का आयोजन अफजलगढ़ में इकबाल गार्डन में लगवा दिया गया है। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के कारण मरीज अन्य शहरों में जाने के लिए लापरवाही करते है जिस कारण उसकी परेशानी बढ़ जाती है। लोगों की सेवा करना अपना सौभाग्य समझते है। शरीर के किसी भी हिस्से में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत सक्षम चिकित्सक से परामर्श करने का आह्वान किया। इस निःशुल्क जांच कैम्प पूर्व चेयरमैन जावेद विकार,परवेज विकार,अबरार अहमद,नवेद विशाल,नसीम अहमद समाजसेवी, जमशेद विकार,जुनैद विकार,उबैद विशाल,शुऐब विशाल,नोमान तथा उजैर अहमद आदि का कैम्प को कामयाब बनाने में विशेष सहयोग रहा। पूर्व चेयरमैन जावेद विकार ने कैम्प में शामिल सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी जनता की सेवा के लिए निःशुल्क स्वास्थ कैम्प समय समय पर लगता रहेगा। इस अवसर पर डॉ विवेकानंद पाल के आलावा मोहित वोहरा, मौहम्मद रमीज,गौरव पधान,अरशद, सरफराज,शाहरुख नम्बरदार, सना परवीन, साक्षी, मनीषा,खलील, नाजमीन,समीम तथा निशांत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: