हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 10-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वं चेक वितरण किया गया

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले 10-10 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट वं चेक वितरण किया गया

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य आपका है और एक विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एक

प्रभुत्वशाली, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में आपका योगदान अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने प्रदेश को इस प्रकार विकसित और समृद्ध बनाना है कि देश के अन्य प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तर प्रदेश एक मॉडल के रूप में देख कर उसका अनुसरण किया जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी समाज के लिए एक उदाहरण बने और बिजनौर की पावन धरती से देश एवं प्रदेश को एक नई दिशा और नए आयाम देकर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएं। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए, बधाई देते हुए तथा उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें बहुत आगे जाना है और अपने माता-पिता एवं देश का नाम रोशन करना है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ जिला प्रशासन ही नही बल्कि पूरी सरकार उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए तत्पर है।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए समाज के हित में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्र-छात्राएं से कहा कि पढाई के साथ-साथ मानसिक तनाव से बचने के लिए कम से कम एक खेल को अपने जीवन में अवश्य अपनाएं। उन्होंने कहा कि योग मन और आत्मा को नियंत्रित करने में सहायता करता हैं, शरीर और मन को शांत करता है, शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। उन्होंने कहा कि योग न केवल तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में सहायक है बल्कि इसके द्वारा इंसान को असीम प्राकृतिक ऊर्जा एवं शक्तियां भी प्राप्त होती हैं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं शिक्षक गण, छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: