
छुट्टा पशुओं से किसान परेशान, खेती कर रहे बर्बाद
रिपोर्ट, अगम जैन
अफजलगढ़ । गांव जटपुरा व आसपास के क्षेत्रो में आवारा पशु किसानो की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे है।ग्रामीणों ने करीब 60 पशुओ को पकड़कर कर रामलीला मैदान में एकत्र किया हुआ है।
ग्रामीण पदम सिंह प्यारेलाल महेंद्र अनिल गजेंद्र राजेंद्र संदीप प्रेम सिंह कृष्ण कुमार संजय दीपक आदि का कहना है कि जटपुरा में आवारा पशु उनकी फसलो का नुकसान कर रहे है जिससे उन्हे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने 1 हफ्ते पूर्व खेतों में घूम रहे हैं फसलों को बर्बाद कर रहे हैं आवारा पशुओं को उन्होंने पकड़कर रामलीला मैदान में रखा है जिन्हे ब्लाक के विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया था कि शेरगढ़ बन्नी पशुशाला में इन पशुओं का रखा जाएगा लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई समस्या के समाधान के लिए कहा गया था किन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ग्रामीण अपनी ओर से इन पशुओं के लिए चाय पानी व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन आश्वासन के लिए समय बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष है उन्होंने बीडियो से इन पशुओं के खाने पीने की व्यवस्था कराने व रहने का इंतजाम करने को कहा है।इस सम्बन्ध में पंचायत सचिव मनोज कुमार ने कहा कि दो दिन के भीतर इन पशुओ को शेरगढ़ गोशाला भेजकर समस्या का समाधान कराया जायेगा।