दूसरे दिन भी तोल लिपिकों का कार्यबहिष्कार जारी रहा

दूसरे दिन भी तोल लिपिकों का कार्यबहिष्कार जारी रहा

रिपोर्ट, अगम जैन संवाददाता

अफजलगढ़। मांगे पूरी न होने पर दूसरे दिन भी तोल लिपिकों का कार्यबहिष्कार जारी रहा। उन्होंने मिल प्रशासन पर मांगे पूरी न करने व उत्पीड़न का आरोप लगाया है और चेताया कि जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
भूतपुरी स्थित गीतांजलि मंडप पर कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठे लिपिकों ने बताया कि उनके स्थायीकरण की मांग व गन्ना सेंटर पर गन्ने का करने के उपरांत मिल में बजन कम होने पर लिपिकों को ही उसका हर्जाना देना पड़ रहा है मिल प्रशासन द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिससे उनके परिवार पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है मिल प्रबंधन के अधिकारियों व तौल लिपिको के बीच वार्ता विफल रही।उन्होंने चेताया कि जब तक हमारी मांगों को नही माना जाता तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा उधर तोल न होने पर मिल से जुड़े 58 क्रय केंद्र खाली पड़े रहे किसान भी गन्ना की गाड़ियां घर वापिस ले गए। इस दौरान संदीप चौहान तावेंद्र सिंह, ओमपाल, चंचल, अंकुर प्रताप, रामगोपाल, नरेश सिंह, वीरेंद्र, संजय तिवारी, पुखराज, कुलवीर, संजय राणा, संजय तिवारी, अमरजीत, अनुज कुमार, जयप्रकाश, हरि सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य लिपिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: