मिशन नया सवेरा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तीन युवकों को कराया नशा मुक्त, लोगो ने की प्रसंशा

मिशन नया सवेरा अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तीन युवकों को कराया नशा मुक्त, लोगो ने की प्रसंशा

नशे का कारोबार करने वालो को बख्शा नही जायेगा: एसपी दिनेश

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता

शेरकोट। पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह द्वारा मिशन नया सवेरा अभियान के तहत जो युवा नशे में डूबे हुए हैं उनको नया जीवन नशा मुक्त के रूप में देने के प्रयास से लगातार नशा छोड़ो अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे। इसके तहत बृहस्पतिवार को एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने शेरकोट चुंगी नंबर पांच पर स्थित ऑल सेंट स्कूल में नया सवेरा अभियान के तहत एक कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं व संभ्रांत व्यक्ति को संबोधित करते हुए बताया कि नशा हमारी जिंदगी को नष्ट कर देता है जो कि एक परिवार की खुशियां छीन लेता है एसपी ने बताया कि आजकल के युवा नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं जिसके कारण दुर्घटना हो जाती है और वह अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। इसलिए ही मिशन नया सवेरा अभियान तहत लगातार अवैध नशीला पदार्थ बेचने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने कहा की आज की नई पीढ़ी में जो नशे की लत लगी हुई है उसको दूर करना बेहद जरूरी है और ये चिंता का विषय भी है इसी क्रम एसपी दिनेश सिंह ने कार्यक्रम में नशा छोड़ो की अपील की इस दौरान एसपी दिनेश को नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने शोल उड़ाकर उनके इस कार्य को बढ़ावा देते हुए बधाई पेश की वही शेरकोट के तीन युवा जोकि नशे मे पूरी तरह से लिप्त हो चुके थे उनको एसपी दिनेश सिंह द्वारा बिजनौर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनका नया जीवन प्रदान किया जिनको आज एसपी ने ही गुलदस्ते देकर उनको सम्मानित किया और उनके माता पिता को बधाई भी दी इस दौरान कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित कुछ टिप्स एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन ने छात्र छात्राओं को दी डॉ प्रवीण रंजन ने बताया की आप दो पहिया वाहन पर चल रहे हो तो हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें ना की कानून का उल्लंघन करें। अगर आप सुरक्षित रहोगे तो आपका परिवार है खुशहाल रहेगा कार्यक्रम में एसपी दिनेश सिंह, एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन ,एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल सीओ अफजलगढ़ सर्वम सिंह , शेरकोट प्रभारी निरीक्षक किरनपाल सिंह, क़स्बा इंचार्ज बबलू सिंह, एसआई मुन्ना लाल गौतम , विधालय संस्थापक हाजी कमाल अहमद, प्रबन्धक हाजी शादाब अहमद, प्रधानाचार्य संजीव त्यागी, जितेंद्र कुमार, फिरोज अहमद, पूर्व पालिका अध्यक्ष शेख कमरुल इस्लाम, चौधरी संसार सिंह, काजी शमीम ,धर्मवीर चौहान ,अभिषेक कोहली, अंकुर जैन, संजय गहलोत, रियाजुद्दीन अंसारी,शाद बिन आसिफ, कामेश्वर राजपूत, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी कमाल अहमद एवं संचालन पत्रकार शकाफत एस भारती ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: