एसपी दिनेश सिंह ने नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत भर्ती कराए गए 03 युवको को निर्धारित समयावधी पूर्ण होने पर शुभकामनाँए दी

एसपी दिनेश सिंह ने नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत भर्ती कराए गए 03 युवको को निर्धारित समयावधी पूर्ण होने पर शुभकामनाँए दी

 

मिठाई व फल , पेन डायरी देकर भविष्य सुधारने को कहा

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे

बिजनौर। दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक बिजनौर व डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना नूरपुर क्षेत्र के ग्राम लिण्डरपुर में स्थित नशा मुक्ति केन्द्र पहुँचे तथा “नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत भर्ती कराए गए 03 युवको को निर्धारित समयावधी पूर्ण होने पर शुभकामनाँए दी गई तथा भविष्य में नशा न करने हेतु बताया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तीनों युवको को फल, मिठाई व डायरी-पेन भेंट कर उनको आने वाले समय में नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सवारने हेतु बताया गया ।
साथ ही उन तीनो युवको द्वारा भी भविष्य में नशा न करने का संकल्प लिया गया । इस दौरान नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक अमित जी द्वारा भी उन तीनो युवको को उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए, अपना भविष्य सुधारने के बारे में बताया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक को ओजो फाउंडेशन की तरफ से तीनो भर्ती युवको को उपचार धनराशि प्रदान की गई तथा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि नया सवेरा अभियान जनपद में निरन्तर चलता रहेगा और नशा बेचने वाले अपराधियों के विरुद्ध कडी कार्यवाही कर उनको सलाखो के पीछे भेजा जाएगा तथा जो नवयुवक नशे की गिरफ्तर में उनका उपचार कर समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: