अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आईपीएस अनुकृति शर्मा ने लगाई महिलाओ की चौपाल
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में सामाजिक बुराइयों और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए आईपीएस अफसर अनुकृति शर्मा ने लगाई गांव में महिलाओ की चौपाल।*
एएसपी अनुकृति शर्मा ने गांव में चौपाल में कहा… गांव सभी लोग 100-100 रुपये इकट्ठे कर गांव में लगवाए सीसीटीवी कैमरे, जिसके परिणामस्वरूप रुकेंगी चोरी की घटनाएं। चरस, गांजा, अफीम और शराब बेचने वाले असमाजिक तत्वों की पुलिस को दें सूचना। पंचायत में महिला और घरेलू अपराधों को रोकने के लिए भी आईपीएस अनुकृति ने किया ग्रामीणों को जागरूक।
बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के उटरावली गांव में एएसपी ने लगाई चौपाल।