
डीएम के आदेश पर 200 बीघा सरकारी भूमि कब्ज़ा मुक्त कराई, भूमाफियाओं में मचा हड़कंप
रिपोर्ट, शमीम अहमद प्रधान संपादक
बिजनौर। जिलाधिकारी बिजनौर के निर्देशानुसार मोहित कुमार उप जिलाधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को थाना क्षेत्र मंडावर के अंतर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर में ग्राम समाज की 200 बीघा जमीन को तहसील सर्वे एवं थाना पुलिस के द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया। गौरतलब है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में जिलेभर में सार्वजनिक भूमियों को कब्जा मुक्त कराए जाने का अभियान चलाया जा रहा है. कल तहसील सदर में तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी महोदय से ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे की शिकायत की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल एसडीएम सदर को भूमि को चिन्हित करने एवं कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए. इसी क्रम में आज तहसीलदार और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व एवं थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए जमीन पर बोई गई पलेज एवं सरसो को जुतबाकर जमीन खाली करा दी गई है. एसडीएम सदर द्वारा बताया गया कि पिछले 1 सप्ताह में लगभग 1500 बीघा से अधिक भूमि को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है तथा आगे भी इसी प्रकार सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा. यह भी चेतावनी दी गई कि यदि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर कोई व्यक्ति पुनः कब्जा करते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध भूमाफिया की कार्रवाई कराई जाएगी.