
कांग्रेस नगराध्यक्ष हिलाल अहमद एडवोकेट ने कमेटी का किया विस्तार
रिपोर्ट, मेराज सिद्दीकी ब्यूरो
शेरकोट। नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें शेरकोट नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा पुनर्गठन की प्रक्रिया को आरंभ किया गया। नगर अध्यक्ष हिलाल अहमद एडवोकेट के द्वारा कमेटी के पदाधिकारियों को एक साथ जोड़ा गया और एक मजबूत और कर्मठ कमेटी बनाने का शुभारंभ किया गया । नगराध्यक्ष हिलाल अहमद एडवोकेट ने इस दौरान नगर कमेटी का विस्तार करते हुए कमेटी पदाधिकारी नियुक्त किए गए । आफाक हुसैन ठेकेदार (नगर उपाध्यक्ष) नदीम अहमद पठान (नगर उपाध्यक्ष) मेराज सिद्दीकी (नगर महासचिव) इजहार अहमद सिद्दीकी (नगर महासचिव) वसीक अहमद (नगर सचिव),बनाया गया है। दौरान मीटिंग में सलीम अहमद, अफजाल अहमद, उसमान अहमद, सलीम पेंटर, इदरीस अहमद आदि उपस्थित रहे ।