राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को लिहाफ व अन्य उपकरण का नि:शुल्क वितरण किया

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांगों को लिहाफ व अन्य उपकरण का नि:शुल्क वितरण किया

 

दिव्यांगों व गरीब वर्गों को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा एकमात्र उद्देश्य:- एमआर पाशा

रिपोर्ट, मेराज सिद्दीकी ब्यूरो

स्योहारा। बुढ़नपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा नूरपुर- स्योहारा मार्ग पर पारकर पब्लिक स्कूल बुढनपुर में लिहाफ ,ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर वैशाखी व अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा द्वारा दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा, गरीब मजदूरों को 1000 लिहाफ एवं दिव्यांगों को 15 व्हीलचेयर, 20 ट्राई साइकिल,11 वेशाखी अन्य उपकरण का वितरण का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक धामपुर अशोक कुमार राणा,डी0एफ0 ओ0 बिजनौर अनिल कुमार पटेल,डॉ मनोज कुमार वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी,सुखबीर सिंह जीएम अवध शुगर मिल स्योहारा, ब्लाक प्रमुख स्योहारा उज्जवल चौहान, डीपीआरसी अमरोहा सत्येंद्र शर्मा, खंड विकास अधिकारी राम कुमार ,अख्तर जलील चेयरमैन, फरहा परवीन समाजसेवी द्वारा 1000 लिहाफ दिव्यांगों, वृद्ध, विधवाओं, मजदूर गरीब एवं दिव्यांगों को 15 व्हीलचेयर, 20 ट्राई साईकिल,11 वैशाखी व अन्य उपकरण को इनके हाथों वितरण की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व मौहम्मद वसीम द्वारा अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डी0एफ0औ0 अनिल कुमार पटेल ने कहा है कि एमआर पाशा दिव्यांग के लिए निशुल्क कार्यक्रम हर वर्ष करते रहते हैं और दिव्यांग की लड़ाई लड़ते रहते हैं और उन्होंने कहा कि हम इनके लिए हर जगह तैयार हैं।
भाजपा विधायक धामपुर लोकप्रिय अशोक कुमार राणा धामपुर ने कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी से एमआर पाशा जी के पिता जी से 32 साल पुराने संबंध हैं। और मेरे भी जब से संबंध चले आ रहे हैं। मैं इनको अपना परिवार की तरह मानता हूं। हर तरह से इनके संगठन के लिए तैयार हूं। डॉ मनोज वर्मा समाजसेवी ने कहा कि यह मेरा छोटा भाई जैसा है यह हर समय दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। नगर पालिका अध्यक्ष स्योहारा अख्तर जलील ने कहा कि मैं अपने नगर पालिका की मीटिंग में दिव्यांगों का भी प्रस्ताव पारित कर आऊंगा। और मै संगठन के लिए हर वक्त तैयार हू। अवध शुगर मिल सुखबीर सिंह ने भी कहा कि एमआर पाशा मेरा छोटा भाई है कार्यक्रम तो आज जो ऐसा कार्यक्रम देखने को मिला कभी ना मिलेगा। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि एमआर पाशा जी द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है।यह कार्यक्रम बहुत सहरानीय हैं। मैं इनको धन्यवाद देता हूं। थानाध्यक्ष द्वारा राजीव चौधरी ने कहा कि पाशा साहब द्वारा यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। डीपीआरसी अमरोहा सतेंद्र शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा जो कार्यक्रम किया गया है बहुत ही अच्छा सराहनीय है।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा 1000 लिहाफ, 15 व्हीलचेयर, 20 ट्राई साइकिल,11 वैशाखी अन्य उपकरण दिव्यांगों,वृद्ध,विधवा,गरीब मजदूर को वितरित की गई है। और हम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कैलिपर्स की मशीन लगाकर कारखाना बनाएंगे। और दिव्यांगों को निशुल्क कैलिपर्स देंगे। एमआर पाशा ने जितने भी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन इकबाल रूमानी व फरहा परवीन द्वारा किया गया। संचालन का कार्यक्रम बहुत शानदार द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक अशोक कुमार राणा,डी0एफ0औ0 अनिल कुमार पटेल, खंड विकास अधिकारी रामकुमार सिंह,ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान,चेयरमैन अख्तर जलील,उमेश कुमार राणा डायरेक्टर,डीपीआरसी अमरोहा सतेंद्र शर्मा,नईम अहमद, समाजसेवी फराह परवीन,फहीम अख्तर,नसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: