शीतलहर कोहरे के चलते लोगों का जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना- कड़ाके की पड़ रही ठंड व शीतलहर कोहरे के चलते। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है।ठंड के चलते बाजारों की सड़कों से रोनक खत्म हो गई। ठंड से लोगों के शरीर कांप रहे हैं । ठंड से अपने को बचाने के लिए व्यापारी भी अपनी अपनी दुकानों के आगे आग का अलाव जलाकर बैठे हुए हाथ तापते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठंड में लकड़ी के अलाव जलाने की डिमांड बढ़ने के कारण सुखी लकड़ी मिलनी बंद हो गई