पत्रकारिता में लंबी पारी के बाद वरिष्ठ पत्रकार महताब अंसारी का निधन

पत्रकारिता में लंबी पारी के बाद वरिष्ठ पत्रकार महताब अंसारी का निधन

पत्रकारों, समाजसेवियों, साहित्यकारो व राजनेताओं ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित

रिपोर्ट, शमीम अहमद

धामपुर। पत्रकारिता जगत के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार मेहताब अंसारी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। बता दे कि महताब अंसारी की आयु लगभग 72 वर्ष थी वो लंबे समय तक पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर लोगो को न्याय दिलाने का कार्य करते रहे। महताब अंसारी ने कई समाचार पत्रों में काम किया है उनके निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी वरिष्ठ पत्रकार मेहताब अंसारी का कल रात्रि लगभग 2:00 बजे अपने आवास पर ह्रदय गति रुकने से उनका इंतकाल हो गया । पत्रकार मेहताब अंसारी ने लगभग 38 वर्षों तक विभिन्न समाचार पत्रों में पत्रकारिता की है। और लोगो की समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का काम किया साथ ही वह पत्रकारिता व क्रिकेट , फुटबॉल के भी खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कई मैचों में इनाम जीत कर धामपुर शहर का नाम रोशन किया है। उनके निधन की खबर सुनकर पत्रकारों व गणमान्य नागरिक उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की । उनके निधन से धामपुर के पत्रकारों को काफी दुःख पहुचा है। उन्हें जोहर की नमाज के बाद केएम इंटर कॉलेज के सामने कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ए खाक किया गया । उनके जनाजे में लोगों की काफी भीड़ देखी गई । महताब अंसारी के निधन पर पत्रकारों व साहित्यकार डॉक्टर कमाल योगेश रस्तोगी उर्फ बाबु भैया धामपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी मनोज खतियान न्यूज़ इण्डिया टुडे चैंनल के संपादक शमीम अहमद पंजाब केसरी के इकबाल अंसारी शहजाद अंसारी एडवोकेट पत्रकार डॉ अरशद अरशद ज़ैदी अमर उजाला के सतीश शर्मा धीरेंद्र शेखावत शरद राजवंसी अभिषेक गुप्ता विमल चौहान भूपेन्द्र शर्मा राहुल श्याम विकास कुमार इंतखाब उर रहमान खुर्शीद खान डॉ मुमताज अंसारी वसीम शेख पत्रकार तनवीर राणा आदि ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: