दुग्ध संघ आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह दो दिन होगा गोष्ठियो का आयोजन

दुग्ध संघ आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सप्ताह दो दिन होगा गोष्ठियो का आयोजन

रिपोर्ट, मज़हर खान
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की पशु विकास कोष की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित करते हुए सप्ताह में दो दिन माह के प्रत्येक शनिवार व रविवार दुग्ध संघ आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजन करने व पशु विकास की बैठक हर तीन महीने में करने का निर्णय लिया ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नैनीताल दुग्ध संघ में दुग्ध विकास गोष्ठी में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दुग्ध उर्पाजन बढाने समेत आधा दर्जन प्रस्तावों पर लगी मुहर । बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर जागरूक दुग्ध उत्पादको एंव पशु विकास कोष सदस्यों को कम लागत में अधिक दुग्ध उर्पाजन, पशु रोग जानकारी, स्वच्छ दुग्ध उर्पाजन, पशु रखरखाव आदि जानकारियो हेतु पशु चिकत्सा अनुसंधान संस्थान , अच्छे डेरी फार्मो का भ्रमण कराये जाने का प्रस्ताव सहित पशु विकास कोष की बैठक त्रैमासिक करने, उच्च गुणवत्ता की पशु औषधि क्रय कर वितरण करने, कार्यरत समितियों की वर्तमान संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आक्समिक पशु चिकित्सा व्यवस्था को सुद्रण किये जाने के तहत दो पशु चिकित्सा यूनिट बढाने, पशुओं में आन्तरिक व वाहय रोग निवारण हेतु 16 जनवरी से मार्च 2023 तक लगातार पशु चिकित्सा कैम्प व गाष्ठियों का आयोजन कर सीधे दुग्ध उत्पादको को लाभान्वित किये जानेे समेत, प्रत्येक शनिवार व रविवार दुग्ध संघ आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठीयो के आयोजन सहित अनेकों लाभकारी प्रस्ताव पारित किये गये । दुग्ध संघ के सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा बैठक में संस्था की प्रति रिर्पोट प्रेषित की गई । इस दौरान संचालक मण्डल सदस्य भगत सिह कुमटिया, दीपा दुम्का, दीपा रैक्वाल, राजेन्द्र प्रसाद, महिमान सिह चैहान, डी.के. दुम्का, प्रकाश आर्या, दीपा आर्या, हंसा लोधियाल, माया रैक्वाल, भवान सिह रौतेला समेत दुग्ध अधिकारीगण प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रषासन रीता जोषी, प्रभारी पी.एण्ड आई. मोहन जोषी, प्रभारी विणन संजय भाकुनी, प्रभारी ए.एच.डा.रमेष मेहता, प्रभारी एम.आईएस पी.एस. खत्री, लेखाकार ध्रमेन्द्र काण्डपाल आदि उपस्थित थे । बैठक उपरान्त अध्यक्ष् मुकेश बोरा ने सभी दुग्ध उत्पादको उपभोक्ताओं एंव समिति प्रतिनिधिगणो को नूतन वर्ष की आंचल परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाये प्रेषित है।

सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई

लालकुआं 31 दिसंबर 2022,नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लेखा अनुभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत जानकी भटट 31 वर्ष उपरान्त सेवा निवृत्त होने पर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा एक सादा समारोह में उनके द्वारा अपनी सेवा कीं अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेष सिह बोरा व सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिह द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार स्वरूप मोमेंटो शाँल भेंट देकर भाव-भीनी विदाई दी गई। इस दौरान भगत सिह कुमटिया, दीपा दुम्का, दीपा रैक्वाल, राजेन्द्र प्रसाद, महिमान सिह चैहान, डी.के. दुम्का, प्रभारी लेखा उमेश पढालनी, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी पी.एण्ड आई. मोहन जोशी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिह भाकुनी, प्रभारी ए.एच0 डा0 रमेश मेहता, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, धर्मेंद्र कांडपाल, हरीश बोरा, धर्मेंद्र राणा, सुरेश चन्द्र, नरेश मिश्रा,कोआपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जितेंद्र खोलिया, सचिव युगल किशोर, नारायण शर्मा, कैलाश जोशी, बीना पाण्डे, गीता ओझा, खलील अहमद, चित्रा दुम्का, मीनाक्षी, रेखा बोरा, विमल कुमार, हेमन्त चैनाल, राहूल खत्री, यशोदा बिष्ट समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा उनके सकुशल सेवानिवृत्ती पर पुष्पगुच्छ भेट कर उन्हे शुभकानाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेष सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा श्रीमती जानकी भटट के सेवानिवृत के लिए उनके उत्तम स्वास्थ्य एंव दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके सेवाकाल के कार्यो की सराहना की और आष्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने आंचल परिवार सदैव आपकी सहायता में तत्पर रहेगा। इधर नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंधन कमेटी द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी के कार्यो की सरहाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: