मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 2025 तक राज्य को नशे से मुक्त करें
रिपोर्टर- मज़हर खान
हल्द्वानी में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सर्किट हाउस में राज्य को नशा मुक्त बनाए जाने के लक्ष्य के परिपेक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि 2025 यानी राज्य के 25 वर्ष होने तक राज्य को नशे से मुक्त टीवी से मुक्त और पूर्ण रूप से साक्षर बनाने का संकल्प सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके तहत प्रत्येक जिले में जाकर उनके द्वारा बैठक ली जा रही है। नैनीताल जिले में भी पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ-साथ ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए अपराधियों की धरपकड़ और व्यापक कार्ययोजना बनाकर काम करने की आवश्यकता है। इसके अलावा नशे को स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास भी शिक्षा विभाग द्वारा करा जाएगा।