इनामी अपराधियों को लालकुआँ पुलिस ने गिरफ्तारी किया
रिपोर्ट, मज़हर खान
लालकुआँ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में काफी लम्बे समय से चल रहे पुरुष्कार घोषित अपराधी व वांछितो की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है । थाना हाजा के पुरुष्कार घोषित अपराधी व वांछितो की गिरफ्तारी हेतु लालकुआं पुलिस द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं । क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुआ के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री डी0आर0वर्मा कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में अधीनस्थ पुलिस बल को वांछितो व ईनाम घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमो का गठन करते हुये लगातार निर्देशित कर सम्भावित स्थानो पर दविश हेतु रवाना किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 28-12-2022 को थाना हाजा के ईनाम घोषित अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी मुडसेरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा उ0प्र0 उम्र – 27 वर्ष सम्बन्धित मु0एफआईआर नं0 – 279/21 धारा 420/465//467/468/471/474/120 बी आईपीसी को मुडसेरस हरिया इण्टर कालेज थाना गोवर्धन जिला मथुरा उ0प्र0 से गिरफ्तारी किया गया । जिसे आज दिनांक 29/12/2022 को मा0 न्या0 मे पेश कराया जा रहा है ।
पुलिस टीम कोतवाली लालकुआं
व0उ0नि0 बलबन्त कम्बोज
कानि0 802 नापु0 आनन्द पुरी