शेरकोट पुलिस ने गांव-गांव जाकर पशुओं को खुला छोड़ने पर कार्रवाई के नोटिस चस्पा किए 

शेरकोट पुलिस ने गांव-गांव जाकर पशुओं को खुला छोड़ने पर कार्रवाई के नोटिस चस्पा किए

 

शेरकोट कोतवाल का सराहनीय कार्य, लोगो ने की प्रसंशा

विशेष संवाददाता शेख कासिम मलिक
शेरकोट। यहां थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर उर्फ उदय चंद मे बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह के निर्देशन पर गांव- गांव जाकर पशुओं को छुट्टा ना छोड़ने के संबंध में दीवारों पर नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं l इस समय पशुओं को छुट्टा छोड़ने वालों के ऊपर प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है। जिसको देखते हुए हर थाने के थाना इंचार्ज सभी गांव में जाकर चौपाल लगा रहे है। और पशुपालकों से पशुओं को छुट्टा ना छोड़ने की अपील कर रहे हैं।
आवारा बेसहारा छुट्टा खुले हुए पशु किसानों के खेत में जाकर बेतहाशा नुकसान कर रहे हैं हरी-भरी फसलों को खा जाते हैं इस टाइम गेहूं की फसल शबाब पर है लेकिन यह खुले फिरते जानवर उसको खा रहे हैं जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है अधिकांश लोग रातों को जाग जाग कर अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं इससे भी बड़ी विकट है क्योंकि छोड़े हुए जानवर और जंगली जानवर मिलाकर बड़ी संख्या में फसलों को खा रहे हैं अगर इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो और फसलों के साथ-साथ अनाज भी खाने को नहीं बचेगा इसलिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए तमाम गांव में पशुओं को चिन्हित कर आया है गिनती का कार्य हो रहा है अब अगर कोई किसान या पशु पालक अपने गिरे पड़े पशु को बेसहारा करके छोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान किया गया है आज बृहस्पतिवार को शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर उर्फ उदयचंद, व गांव बालकिशनपुर, गांव नसीरदिवाला, उमरपुर आशा, हाफिजाबाद, आदि गांव में हल्का कॉन्स्टेबल गौरव सिरोही ने दीवारों पर नोटिस चस्पा किए जिसमें प्रशासन द्वारा जारी की गई अपील है। जिस पर लिखा हुआ है कोई भी पशुपालक अपने पशुओं को खुला छुट्टा ना छोड़े अन्यथा पशुओं को छुट्टा खुला छोड़ने वाले पशुपालकों को चिन्हित कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी l एस ओ शेरकोट किरण पाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के दिशा निर्देश के साथ शुरू क्या है आशा व्यक्त की जा रही है कि अब किसानों को राहत मिलेगी और फसलें नष्ट होने से बचेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: