अग़ज़लगढ़ ट्रक की चपेट में आकर विक्रम टेम्पू पलटा तीन महिला घायल
रिपोर्ट, आमिर खान संवाददाता
अफ़ज़लगढ़। जानकारी के अनुसार शेरकोट बस स्टैंड से एक विक्रम टेम्पू वाहन संख्या यूपी 20टी 5956 सवारियों को लेकर अफ़ज़लगढ़ आ रहा था।जैसे ही टेम्पू भूतपुरी मनोरवाली के पास पहुँचा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे टेम्पू अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत मे पलट गया वही अंदर बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई था जीसमे सवार महिला सलमा तथा उसकी सास हसीना निवासी डूडा कलोनी अफ़ज़लगढ़ व सरोज निवासी ग्राम उद्धोवाला थाना अफ़ज़लगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें मोके पर पहुचे हल्का दरगो जीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ पहुच कर पुलिस वाहन से अफ़ज़लगढ़ सीएससी भिजवाया तथा ट्रक को अपने कब्जे में लिया। वही सूचना पर कोतवाल मनोज कुमार ने घटना स्थल का मुआयना कर घायलों की जानकारी ली। तीनो महिलाओं को गंभीरता अवस्था के चलते चिकित्सक अरुण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।इस सम्बंध में कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायगी