खटारा बसों में यात्रा करने वाले यात्री बस के अन्दर घूंसने वाली ठंड से परेशान

खटारा बसों में यात्रा करने वाले यात्री बस के अन्दर घूंसने वाली ठंड से परेशान

रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी

नगीना- बिजनौर डिपो के अधिकारियों की लापरवाही के चलते नगीना , बिजनौर, मुरादाबाद व अन्य तहसीलों के रूट पर चलने वाली खटारा बसों में यात्रा करने वाले यात्री बस के अन्दर घूंसने वाली ठंड से परेशान। आर एम मुरादाबाद बिजनौर डिपो की खटारा चल रही बसों की ओर दे ध्यान।
मिली जानकारी के अनुसार रोड़वेज परिवहन निगम बिजनौर डिपो के एआरएम व परिवहन सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते। बिजनौर डिपो की नगीना, बिजनौर, मुरादाबाद व अन्य तहसीलों के रूट पर चल रही खटारा बसों के चलते यात्रियों को सरकार द्वारा निर्धारित किए यात्रा किराया देने के बाद भी यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बिजनौर डिपो की बसों के दरवाजे टूटे हुए हैं। बसों के शीशे भाग रहे हैं। जिससे यात्रियों को बस के अन्दर ठंडी हवा व कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। नगीना से मुरादाबाद के लिए बिजनौर डिपो की बस संख्या यूपी 21एन/6124 में यात्रा कर रही श्रीमती सीमा,अमन सिद्दीकी, सुनिल कुमार, मौहम्मद फारूक आदि यात्रियों ने बताते हुए कहा कि बस का दरवाजा टूट रहा है। शीशे भाग रहे हैं। बस में काफ़ी आवाज व खटारा अवस्था में होने के कारण उसमें ठंडी हवा आने के कारण बस चालक व परिचालक एवं यात्री ठंड में कांप रहे हैं। उधर जब बस मुरादाबाद बस स्टैंड पर पहुंची तो बिजनौर डिपो की खटारा बस नम्बर यूपी 20टी/2076 को स्टार्ट करने के लिए बस स्टाफ अपने बस चालकों से बस में धक्का लगाते नजर आए। इसी से ही अनुमान लगाया जा सकता है कि बिजनौर डिपो के परिवहन निगम की बसों का कितना बुरा हाल है। बस में यात्रा करने वाले यात्रियों ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन निगम के मंत्री,व आर एम मुरादाबाद की ओर ध्यान दिलाकर। बिजनौर डिपो की खस्ताहाल बसों की व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: