
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना। ब्रह्मण सभा नगीना द्वारा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया गया,जिसमे वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के विषय मे विस्तार से बताया,डॉ आर सी शर्मा जी की अध्यक्षता तथा प्रदीप शर्मा के संचालन में कार्यक्रम हुआ,मुख्य वक्ता पंडित धर्मा नंद त्रिपाठी जी ने दोनों के विषय मे प्रकाश डाला,सृष्टि भारद्वाज ने मालवीय जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला,पंडित उमेश शर्मा ,हिन्दू इंटर कॉलेज के संस्कृत के प्रवक्ता धीरेंद्र तिवारी,अजित सोती ,नगर अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा, नगर प्रभारी अनुज शर्माआदि ने अपने विचार रखे,कार्यक्रम में गोपाल शर्मा,सुनील शर्मा,राजकुमार शर्मा,दर्शन त्रिपाठी,अनूप कौशिक, वरुण शर्मा,अनिकेत शर्मा ,समीर शर्मा, नवदीप शर्मा,अनुज शर्मा,अखलेश शर्मा,रविन्द्र शर्मा,विवेक शर्मा,अरविंद शर्मा,विकास शर्मा, डॉ संजीव शर्मा,पवन शर्मा,अमन शर्मा,जितेन्द्र शर्मा,शिवम सोती,शानू सोती,दिनेश जोशी ,विहान शर्मा,सहित सैकड़ो ब्राह्मण बंधुओ की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता दी।कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के हाइस्कूल एवं इंटर में 75 % से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों एवं अलग अलग क्षेत्रो में योग्यता हासिल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया,हाई स्कूल में तुषार भारद्वाज 86%,सृष्टि भारद्वाज 96.7%, माधव शर्मा इंटर 95% ,नमन पंडित 97%, शुभी शर्मा बी. एस सी. 88.8% के साथ,तनु शर्मा बैंकिंग में ,अमन शर्मा शिक्षा के क्षेत्र में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया।