नगीना में एआईएमआईएम के युवा नेता एमटी रहमान सिद्दीकी ने पार्टी को अलविदा कहते हुए शेख शाहनवाज खलील के साथ हो गए
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना । नगीना में ए आई एम आई एम के चुनावी मिशन को गहरा झटका लगा है। पार्टी के युवा, कद्दावर नेता एम टी रहमान सिद्दीकी ने पार्टी को अलविदा कहते हुए शेख शाहनवाज खलील का साथ पकड़ लिया है। एम टी रहमान सिद्दीकी के पार्टी छोड़ने व शेख शाहनवाज खलील के साथ जुड़ने से शेख शहनवाज खलील के चुनावी मिशन को मजबूती मिली है। शेख शाहनवाज खलील के चुनावी कार्यालय पर पहुंचने पर एम टी रहमान सिद्दीकी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।