ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गौवंश खुलेआम ठंड में भूखे प्यासे घूम रहे हैं
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना- नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा गौवंश खुलेआम ठंड में भूखे प्यासे घूम रहे हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़ावाला में छुट्टा गौवंश किसानों के खेतों में घूसकर किसानों के खेतों में खड़ी हरी भरी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वहीं नगर के गली मौहल्लों में कानों में टैंक लगे गौवंश भूखे प्यासे घूमते फिर रहे हैं। मौहल्ला मुस्लिम कटेरा में जब आज सुबह एक गौवंश विकार अहमद बुजुर्ग के घर के दरवाजे पर घायल व लपीं बीमारी से पीड़ित घायल अवस्था में पहुंची तो वह अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी से बिल बिला रही थी। बुजुर्ग विकार अहमद ने उसे पानी के लिए बिलबिलाता देख उसको लगभग 4 बाल्टी पानी अपने घर से लाकर पिलाया तब वह पानी पीकर आगे बढ़ी। उसके कान में यू 0पी एलडीबी/190363/873728 का टैंक पड़ा हुआ था। ग्रामीण व नगर क्षेत्रों में घूम रहे छुट्टा गौवंशों की ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी बिजनौर की ओर ध्यान दिलाकर। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर छुट्टा गौवंशों को पकड़वाकर गौशालाओं में पहुंचवाने की मांग की है।