
गहरा गड्ढा खोदे जाने व मरम्मत न करने से लोगो को हो रही दिक्कते
रिपोर्ट, सुनील नारायण
अफजलगढ़। एक पखवाड़े से नगर के मोहल्ला नई बस्ती बेगमसराय मे मार्ग में पर गहरा गड्ढा खोदे जाने तथा मरम्मत न करने से से मोहल्लेवासियों को आवागमन की समस्या से जुझना पड़ रहा है लोगो ने पालिका से समस्या का समाधान कराने की मांग की है
मोहल्लेवासी बृजमोहन सिंह, गौरव कुमार, सौरव कुमार बिरेन्द्र सिंह, अनिल नारायण, प्रमोद कुमार,विनोद कर्णवाल,मोहम्मद अश्लूब तथा सुनील नारायण आदि का कहना है कि जसपुर मार्ग मोहल्ला नईबस्ती बेगमसराय में जाने वाले मार्ग पर किसी मोबाईल कम्पनी द्वारा गहरा गड्ढा खोदे जाने से एक पखवाड़े से मार्ग को बाधित कर रखा है। लोगो का कहना है कि सड़क पर गड्ढे से महिलाओं तथा स्कूली बच्चो को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढा खोदे जाने के दौरान टंकी का पाइप भी फट गया जिससे पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।मोहल्लेवासियो को पानी भी दूरदराज से लाना पड़ रहा है।उन्हें अपने वाहन भी बाहर सड़क पर इधर उधर खड़े करने पड़ रहे है।लोगो को आशंका सता,रही है कि कोई देर-सबेर गड्ढे मे गिरकर चोटिल न हो जाये ।उनका कहना है कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका ने समस्या का समाधान नहीं कराया है उन्होंने पालिका के अधिकारियो से शीघ्र समस्या का समाधान कराने की मांग की है ।इस सम्बन्ध में ईओ कौशल कुमार ने शीघ्र नागरिको की समस्या का समाधान कराने की बात कही है।