नागमंदिर की स्थापना दिवस पर हवन यज्ञ कीर्तन कर भंडारे का आयोजन किया
रिपोर्ट, सुनील नारायण
अफजलगढ़।बृहस्पतिवार को धामपुर मार्ग स्थित नागमंदिर की स्थापना दिवस पर हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन यज्ञ कीर्तन कर भंडारे का आयोजन किया गया।हवन यज्ञ पंडित मुकेश जखमौला ने विधी विधान पूर्वक सम्पन्न कराया तत्पश्चात कीर्तन कर प्रसाद वितरण कर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो श्रद्धालुओ ने नागमंदिर में दर्शन कर हवन-पूजन में भाग लेकर भंडारा ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।कार्यक्रम के आयोजन में नरेशकांतसिंह, सूर्यकांत सिंह, विजयेश सिंह,भुवनेन्द्र सिंह, विशू कर्णवाल, भीम सिंह व राजपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।