नगीना बिजनौर रूट की बस व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ने से यात्री परेशान

नगीना बिजनौर रूट की बस व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ने से यात्री परेशान

रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी

नगीना- रोड़वेज परिवहन विभाग के अधिकारियों व नगीना के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते। नगीना बिजनौर रूट की बस व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ने से बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को घंटों रोड़वेज बस स्टैंड पर खड़े होकर बसों की इन्तेज़ार करने के बाद यात्रा करनी पड़ रही है।
नगीना बिजनौर मात्र 31 कि0मी0 की दूरी पर है। जनपद बिजनौर की नगीना बहुत पुरानी तहसील है। नगीना विधानसभा व लोकसभा सुरक्षित सीट है। जहां पर नगीना के निवासी सपा के मनोज पारस वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री व लोकसभा सांसद बसपा के गिरीशचंद्र है। व प्रदेश में भाजपा की सरकार है। और नगीना में भाजपा के दर्जनों वरिष्ठ नेता भी रहते हैं। लेकिन इन सब माननीय नेताओं के होने के बाद भी नगीना से बिजनौर तक हजारों यात्रियों को रोजाना 31 कि0मी0 मात्र की दूरी का सफर करने के लिए। घंटो पहले रोड़वेज परिवहन के बस स्टैंड पर खड़े होकर बसों की इन्तेज़ार करनी पड़ती है। चाहे किसी को अपनी ड्यूटी पर जाने या दवाई लेने या न्यायालय में वाद की पैरवी करने जाना हो। वो नगीना में ही बसों की इन्तेज़ार में खड़ा रहता है। काफी समय इन्तेज़ार करने के बाद बस आ भी जाती है। तो यात्रियों की भारी भीड़ बस में चढ़ने के लिए उमड़ पड़ती है। जिसमें जो ताकतवर यात्री होते हैं वो बस के अन्दर धक्का मुक्की देकर बस के अन्दर घूस जाते हैं और कमजोर यात्री नीचे ही खड़े रह जाते हैं। यह बसों की समस्या रोजाना नगीना से बिजनौर व बिजनौर से नगीना के लिए सुबह 10 बजे से व शाम को 4 बजे तक निरंतर चली आ रही है। इस सम्बन्ध में बिजनौर रोड़वेज डिपो के एआर एम व आर एम रोड़वेज परिवहन निगम मुरादाबाद को भी कई बार समाचार पत्रों व फोन द्वारा अवगत करा चुके हैं। लेकिन उन्होंने आज तक नगीना बिजनौर रूट पर हो रही यात्रियों को बसों में यात्रा करने में परेशानियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। और ना ही कभी नगीना क्षेत्र के माननीय नेताओं व विधायक व सांसद का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं गया है। नगर वासियों ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रोड़वेज परिवहन निगम के मंत्री की ओर ध्यान दिलाते हुए। नगीना से बिजनौर रोजाना रोड़वेज बसों से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों की इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए। नगीना बिजनौर रूट पर रोड़वेज परिवहन की बसें बढ़वाकर बसों की व्यवस्था सुचारू कराकर यात्रियों को सुविधा दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: