शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया
रिपोर्ट, आमिर खान
-धामपुर के शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में देहरादून से चलकर बतौर चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होने पहुंचे पूर्व इंडियन वॉलीबॉल कैप्टन गुरचंद सिंह का स्कूल स्टाफ ने फूल मालाओं से स्वागत किया कार्यक्रम में बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता व अन्य सभी खेल प्रतियोगिताओं का शानदार प्रदर्शन किया।
वीओ-आपको बता दें बिजनौर के धामपुर में इन दिनों शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे है। साथ ही साथ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं प्रतिदिन अपनी कला का प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं।आज भी शिखर शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट गुरचंद सिंह एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ व अन्य स्कूल स्टाफ ने चार कबूतर को हवा में आजाद करके किया।कबूतरों को हवा में आजाद करने का उद्देश्य था।कि भारत के सभी नागरिकों को आजादी का एहसास हो। साथ ही स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने तरह-तरह की खेल प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल देकर चीफ गेस्ट गुरचंद सिंग ने सम्मानित किया कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को जलपान की व्यवस्था कराई गई। साथ ही अलग-अलग तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली विजेताओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।इतना ही नहीं हर वर्ष विद्यालय में जिला लेवल पर टॉप आने वाले छात्र छात्राओं को 25 हाजर रुपये के इनाम से नवाजा जाता था। जिसकी रकम बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई। कार्यक्रम में पहुंचे चीफ गेस्ट सरदार गुरचरण सिंह ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे आएं शिक्षा के साथ खेलना भी उतना ही जरूरी है। जितना की शिक्षा प्राप्त करना सरदार गुरचंद सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों की बुद्धि का विकास होता है। साथ ही स्कूल मैनेजर नरेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिता मैं प्रदेश लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को 25 लालच रुपए के इनाम से नवाजा जाएगा मैनेजर नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बच्चों के साथ उसके अध्यापक को भी 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।