विश्व विकलांग दिवस को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस

विश्व विकलांग दिवस को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन ने मनाया काला दिवस

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को सभी प्रावधानों में लागू करने की मांग

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक शनिवार को एजाज अली हॉल बिजनौर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा संचालन मंडल अध्यक्ष सजाकत हुसैन ने किया। एजाज अली हॉल से दिव्यांगजन जुलूस प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा डीएम कार्यालय का घेराव किया। ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने बताया कि दिव्यांगों की संख्या दो करोड़ तथा पूरे भारतवर्ष में 11 करोड़ है। लेकिन दिव्यांगों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए विश्व विकलांगता दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। तथा सरकार की नीतियों का विरोध किया गया तथा सरकार से दिव्यांगों की समस्याओं की ओर ध्यान देने का अनुरोध किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि दिव्यांग आयोग का गठन किया जायें, उसका अध्यक्ष दिव्यांग हो,देश व प्रदेश के मुख्यालयो के साथ प्रत्येक जनपद मुख्यालयों पर दिव्यांग भवन बनाए जाए एवं उनका संचालन दिव्यांगों द्वारा सुनिश्चित किया जाए,उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में डूडा विभाग जो तीसरी मंजिल पर है उसको नीचे शिफ्ट किया जाए जिसका लाभ दिव्यांग जनों को मिल सके तीसरी मंजिल पर होने के कारण दिव्यांगजन डूडा विभाग नहीं जा पाते तथा विभाग में प्रचलित योजना का लाभ से वंचित रह जाते हैं,दिव्यांगों का आरक्षण 4% से 10% किया जायें,दिव्यांगों का यूडी आईडी कार्ड देश की समस्त परिवहन निगमों जैसे बसे, ट्रेनों,जलयानो एवं वायुयानो में छूट सहित समस्त भारत में मान्य कराने की अनिवार्य व्यवस्था करायी जाए,सभी सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प बनाया जायें व दिव्यांगों का उत्पीड़न बन्द किया जायें,सभी नगर पालिका / नगर पंचायतों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैम्प नहीं है सभी नगर पालिका / नगर पंचायतों में रैम्प बनवाया जायें,रेलगाड़ी के 2 A/C.3A/C मैं दिव्यांगों को 90 प्रतिशत छूट दी जाए। तथा पीसीओ की तर्ज पर दिव्यांग जनों को साइबर कैफे दिए जाएं,दिव्यांगों की पेन्शन 1000 से 5000 की जायें,सभी दिव्यांगजनों के सरकारी आवास बनाये जायें। दिव्यांग कन्याओं एवं युवाओं की शादी अनुदान राशि कम से कम 2 लाख की धनराशि लाभार्थी के खाते में डाली जाए,दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को सभी प्रावधानों को अति शीघ्र से लागू किया जाए। इस मौके पर रियासत राजा, मोहम्मद साजिद, गुरु वचन, गुलजार, सत्य प्रकाश, सुखबीर सिंह, गजेंद्र सिंह कानूनी सलाहकार वीरेंद्र चौहान एडवोकेट फहीम अख्तर, शमशेर अली, वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद वसीम, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: