
शेरकोट में मकान की छत पर चढ़ी गाय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा
रिपोर्ट , आमिर खान संवाददाता
शेरकोट। थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा में आवारा घूम रही गाय सोमवार को सुबहे लगभग 9 बजे शेर सिंह के मकान की छत पर चढ़ गई। जिसको गांव वालों ने निचे उतारने का प्रयास किया लेकिन गाय मकान की छत से निचे नहीं उतरी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद डायल 112 से कॉन्स्टेबल असलम व बृजेश मोके पहुचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 11 बजे गाय को मकान के जीने वाले रास्ते से नीचे उतारा जिसके बाद मकान मालिक ने राहत की सांस ली वही डायल 112 पुलिस ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। ग्रामीणों का कहना है अगर गाय समय से नीचे नहीं उतरती तो गाय को गभीर चोट आ सकती थी पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गाय को सकुशल नीचे उतारा गया