आंगनबाड़ी केंद्र में एसडीएम रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण

आंगनबाड़ी केंद्र में एसडीएम रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने संयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो

खटीमा: जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत खेतल संडा खाम में नहर पार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में एसडीएम रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने संयुक्त रूप से मारा औचक छापा। पंजिका रजिस्टरों में विवरण पाए गए अधूरे। टेक होम राशन के तहत बांटे जाने वाले पौष्टिक आहारों के पैकेट पर नहीं पाए गए एक्सपायरि और मैन्युफैक्चरिंग डेट। गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा नौनिहालों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है जमकर खिलवाड़। एसडीएम ने संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया । उच्च अधिकारी ने दिए जांच के आदेश। ध्यान देने की बात यह है कि खेतल संडा खाम में भू माफियाओं के खिलाफ चल रहे ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी केंद्र में छापा मारकर सारे दस्तावेज तथा पौष्टिक आहारों के विवरण चेक किये गए, जहां भारी अनियमितता पाई गई। वहीं निरीक्षण के दौरान धात्री व गर्भवती महिलाओं तथा नौनिहालों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहारों के पैकेट पर मैन्युफैक्चरिंग तथा एक्सपायरी डेट नहीं पाए गए साथ ही केंद्र के पंजिका रजिस्टर भी पूरी तरह मेंटेन नहीं पाए। वहीं खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने ब्यूरो चीफ को बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर धात्री वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: