
रानीखेत,शरदोत्सव आयोजन बना गले की हड्डी
रिपोर्ट, संदीप पाठक
रानीखेत, यहाँ शरदोत्सव आयोजन प्रशासन एवं विभिन्न समितियों की गले की हड्डी बन चुका है।जहाँ सांस्कृतिक समिति एवं व्यापार मंडल का एक धड़ा शरदोत्सव करवाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है वहीँ एक वर्ग आयोजन का विरोध करता नजर आ रहा है।
आम जनता का कहना है की विरासतन चली आ रही समिति मे कुछ स्वपनिल बुद्धिजीवीयों का वर्चस्व है, जो कि आयोजन केवल अपने स्वार्थो के लिए करवाना चाहते है।आरोप यह भी है की चंद मेलाजीवी लोग अपने आर्थिक हितो की वजह से कड़ाके की ठण्ड के बावजूद भी शीत ऋतु मे भी मेला आयोजित करवाना चाहते है।
जानकारी के अनुसार स्वयंभु कमेटी ने स्थानीय विधायक एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष को भी विश्वास मे नहीं लिया.
वही दूसरी और व्यापार मंडल के एक चुने हुए प्रतिनिधि ने प्रशासन पर भी दबाव मे कार्य करने का आरोप लगाया है।