
सिमराह इंटरनेशनल स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का शिक्षकों वं छात्र छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर में शेरकोट मार्ग स्थित सिमराह इंटरनेशनल स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर लौटे खिलाड़ियों का शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानाचार्य मंसूर खान ने बताया कि विगत दिनों धामपुर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में फहाद अहमद, प्रीति चौहान, सिमरा कमाल, अंश चौहान ,जायना फातिमा ने स्वर्ण पदक फरहान अनवर, अबू अलास शेख, अब्दुल्लाह फरीद, मोहम्मद अबूजर, अनुरल बानिया ने रजत पदक मोहम्मद तल्हा, देव सिसोदिया, दिव्यांशु , जुनैरा, मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद साद, फरहीन उस्मानी ने कांस्य पदक हासिल किया इसके अलावा बेल्ट टेस्ट में सक्षम चौहान, आरिब अहमद, मोहम्मद साद,साबिर, रचित राजपूत ने येलो बेल्ट जैना फातिमा, मोहम्मद अबूजर, सरजील अहमद ,सकीना ,इकरा नाज, अबुल हसन , अबू अल्लाह शेख ,फरहान अनवर, मोहम्मद राजा ,जुनैरा ,अरूबा फातिमा, अक्सा आरिफ, ग्रीन बेल्ट मोहम्मद अब्दुल्ला ,फहाद अहमद ने ग्रीन वन बैल्ट हासिल की सभी प्रतियोगिता को प्रधानाचार्य मंसूर खान ने सम्मानित किया। इसी के साथ प्रतियोगिता में सिमरा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर दीपिका सिंह शिवानी सिंह राजू कुमार रोहित गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।