शादी समारोह में भीड़े शहर के दो ट्रांसपोर्टर,दोनों ने पुलिस को दी तहरीर
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआ में आयोजित एक शादी समारोह में भीड़े शहर के दो वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर”जमकर हुई दोनों में तु तु में में और गाली गलौज” कोतवाली में दोनों ने दी एक दूसरे के खिलाफ तहरीर।
लालकुआ के बंगाली कालोनी स्थिति फोरेस्ट ग्राउंड में आयोजित शादी समारोह में हुई शहर के दो वरिष्ठ ट्रासपोर्टरों में जमकर गाली गलौज”एक दुसरे के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर”दोनों ने लगाये एक दुसरे पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप।
लालकुआ गोला सघर्ष समित के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ ट्रासपोर्टर जीवन कबडवाल ने बंजरी कम्पनी निवासी ट्रासपोर्टर
लक्की गिल के खिलाफ दी गाली गलौज एंव जान से मारने कि धमकी देने कि तहरीर”वही ट्रासपोर्टर लक्की गिल ने भी दी वरिष्ठ ट्रासपोर्टर जीवन कबडवाल के खिलाफ तहरीर।
लालकुआ के दो ट्रासपोर्टरों में हुई जमकर गाली गलौज बनी शहर में चर्चा का बिषय”दोनों ही व्यापरियों कि प्रतिष्ठता लगी दाव पर” कोतवाली पुलिस को मिली दोनों और से तहरीर पर कारवाई कर रही है पुलिस”फिलहाल मामला शहर में चर्चा का बिषय बना हुआ है।