ब्रेकिंग न्यूज़ खटीमा:अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन को एसडीएम ने किया सील

 ब्रेकिंग न्यूज़ खटीमा:अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन को एसडीएम ने किया सील

खटीमा: संवाददाता की रिपोर्ट

खटीमा। उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा से समाचार है खटीमा के खेतलसंडा खाम में रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन मंजिला भवन को मौके पर पहुंचकर खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने किया सील। मौके पर पहुंचकर एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने निर्माणाधीन भवन के दस्तावेज को खंगाला, जहां भू स्वामित्व का कोई वैद्य दस्तावेज नहीं पाया गया और ना ही तीन मंजिला भवन निर्माण की उनके पास कोई अनुमति पाई गई। आपको बता दें कि उत्तराखंड क्षेत्र भूकंप के लिहाज से जोन-4 के अंतर्गत आता है इसलिए यहां दो मंजिला से अधिक भवन निर्माण हेतु अनुमति की जरूरत होती है। इसलिए एसडीएम रविंद्र बिष्ट द्वारा कोई भी वैद्य दस्तावेज ना पाए जाने पर एक माह का समय देकर अग्रिम आदेश तक निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया। ..

खटीमा में तीन मंजिला अवैध को सील करते कर्मचारी

रविंद्र बिष्ट एसडीएम खटीमा

वहीं इस मामले में खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि भू स्वामित्व का कोई वैध दस्तावेज और तीन मंजिला भवन निर्माण का परमिशन ना होने के कारण भवन को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है और रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इधर दूसरी ओर युवा जुझारू इमानदार एसडीएम की कार्यशैली की जनता में चौतरफा हो रही है प्रशंसा ;;नागरिकों कहना है कि पहली बार ऐसा एसडीएम देखा जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। चाहे लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करनी हो; कहीं भी अनियमितताएं हो रही हो स्वयं ग्राउंड जीरो में जाकर जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं जागरुक नागरिक को का कहना है की sdm हो तो ऐसा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: