
पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार मजाहिर खांन कुशलक्षेम जाना
रिपोर्ट, मुकेश कुमार
लालकुआ क्षेत्र की जनता के हर सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने वाले लालकुआ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पवन चौहान ने बुधवार को क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार मजाहिर खांन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की तथा उनका कुशलक्षेम जाना साथ ही परिजनों से मुलाकात कर पत्रकार मजाहिर खांन के जल्द स्वास्थ होने कि कामना की।
बताते चलें कि स्थानीय पत्रकार मजाहिर खांन जी के पेट में पिछले दिनों अचानक तेज दर्द उठा था जिन्हें हॉस्पिटल भर्ती कराने पर पीथ में पथरी होने जानकारी मिली जिसके बाद उनका बाजपुर स्थित पाडे अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ क्षेत्र के बहुत ही कर्मठ एंव वरिष्ठ पत्रकार मजाहिर खान जी के आपरेशन होने की जानकारी मिलते ही लालकुआ नगर के पूर्व चैयरमैन पवन चौहान उनसे मिलने उनके आवास राजीव नगर बंगाली कालोनी पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकार मजाहिर खांन से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना साथ ही परिजनों से मुलाकात कर पत्रकार मजाहिर खांन के जल्द ही स्वास्थ होने की कामना की।
इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन पवन चौहान ने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ सम्मानित पत्रकार बंधु अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर अहर्निश लोकतंत्र की रक्ष्ज्ञा के लिए सेवा में लगे रहते हैं, ऐसे पत्रकारों के लिए जो भी सम्भव मदद होगी उसके लिए वे पीछे नहीं हटेंगे तथा उनके साथ हमेशा खड़े रहेगें।