
शेरकोट में गन्ने का भरा ट्रक पलटा,कोई जानी नुकसान नही हुआ
रिपोर्ट, विशेष संवाददाता डॉ۔ मलिक
बिजनौर थाना शेरकोट के ग्राम बाल किशनपुर में 200 कुंटल गन्ने से भरा हुआ ट्रक पलट गया जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है l
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक में ओवरलोड गन्ना भरा हुआ था और डुगलाते हुए चल रहा था l मिर्जापुर बाल किशनपुर रोड खस्ता हालत में है जगह-जगह गड्ढे बढ़ गए हैं l इसी कारण ड्राइवर से ट्रक अनियंत्रित होकर डॉक्टर सेफूल हक की दुकान के सामने पलट गया ट्रक नंबर यूपी 20 ए टी 2796 के ड्राइवर और परिचालक ट्रक में बैठे रहे ट्रक पलटने के बाद आराम से बाहर निकल आए गांव के बीच में हुए हादसे में कोई ट्रक की चपेट में नहीं आया यह ऊपर वाले का कर्म रहा जब जबकि यह रोड काफी व्यस्त रहता है l