धामपुर पुलिस की मुठभेड़ में बाबरिया गैंग के 25-25 हजार के इनामी 02 बदमाश घायल, बदमाशो की फायरिंग में थाना धामपुर के 02 आरक्षी भी हुऐ घायल

      धामपुर ब्रेकिंग न्यूज़

 धामपुर पुलिस की मुठभेड़ में बाबरिया गैंग के 25-25 हजार के इनामी 02 बदमाश घायल, बदमाशो की फायरिंग में थाना धामपुर के 02 आरक्षी भी हुऐ घायल

हाइवे 74 राजपुताना के पास हुई मुठभेड़

रिपोर्टर, शमीम अहमद न्यूज़ इण्डिया टुडे

बिजनौर/धामपुर। मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि धामपुर में हुई चैन के लुटेरे राजपूताना की तरफ़ जा रहें है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी धामपुर/ प्रभारी निरीक्षक धामपुर मय फोर्स/ स्वाट सर्विलांस टीम समय करीब 6.00 बजे राजपुताना प्वाइन्ट पर पहुँची तथा संदिग्ध हीरो स्पलैन्डर बाइक पर सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो उक्त बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए बाइक का पीछा कर कुछ ही दूरी पर दोनों को घेर  लिया गया पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फ़ायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनको घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली में थाना धामपुर पर नियुक्त रोहित कुमार व आरक्षी विजय तोमर भी घायल हुए है।
पूछताछ पर घायल दोनों बदमाशों ने अपना नाम राहुल बावरिया पुत्र दलीप व विकास कश्यप पुत्र जोगेन्द्र निवासीगण भगीरथ डेरा थाना झिंझाना जनपद शामली बताया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, हीरो स्पलैन्डर नं0 UP12R4898, ₹ 56,000/- बरामद किये गये। घटना के सम्बन्ध में थाना धामपुर पर अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा दिनांक 19.09.2022 को थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत नगीना-धामपुर हाइवे पर धामपुर से आगे चांद ढाबे के निकट स्कूटी सवार दो महिलाओं से गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारकर चेन छीनकर व स्कूटी को धक्का मारकर भाग गये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना धामपुर पर न्यू हिन्दु कालोनी निवासी श्रीमती शोभारानी जोकि थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत कल्याणपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र है के द्वारा मु0अ0सं0 311/22 धारा 392/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। दिनांक 28.10.2022 को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज बस स्टैण्ड से रोडवेज बस में चढते समय एक महिला के गले से सोने की चेन झपटकर भाग गये थे। घटना के सम्बन्ध में श्री सुखवीर सिंह राणा निवासी सौफतपुर नांगल जनपद बिजनौर की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 782/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग को धारा 392 भादवि में तरमीम किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त द्वारा अन्य कहाँ-कहाँ लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है, इसकी भी जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-*
1.राहुल बावरिया पुत्र दलीप निवासीगण भगीरथ डेरा थाना झिंझाना जनपद शामली
2.विकास कश्यप पुत्र जोगेन्द्र निवासीगण भगीरथ डेरा थाना झिंझाना जनपद शामली

*अभियुक्त विकास का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 248/18 धारा 414 भादवि थाना झिंझाना जनपद शामली
मु0अ0सं0 239/20 धारा 392/411 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली
मु0अ0सं0 240/20 धारा 307/414 भादवि थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली
मु0अ0सं0 241/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली
मु0अ0सं0 311/22 धारा 392/427 भादवि थाना धामपुर जनपद बिजनौर
मु0अ0सं0 782/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

*अभियुक्त राहुल उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 311/22 धारा 392/427 भादवि थाना धामपुर जनपद बिजनौर
मु0अ0सं0 782/22 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

*नोटः- अभियुक्तगण के जनपद बिजनौर/अन्य राज्यों/जनपदों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।*

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
स्वाट सर्विलांस टीम व थाना धामपुर पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: