दक्ष प्रजापति महासभा व दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

दक्ष प्रजापति महासभा व दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता

धामपुर। स्थानीय मौहल्ला बाड़वान में दक्ष प्रजापति महासभा धामपुर के तत्वावधान में तथा दमयंती देवी प्रेरणा संस्थान के सहयोग से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन वरिष्ठ नागरिक राम सिंह प्रजापति मुनीम जी, भस्सू प्रजापति एवं वरिष्ठ साहित्यकार दिनेशचन्द अग्रवाल नवीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में डा. आदित्य अग्रवाल की अगुवाई में
डा.अनिल दास, डा.पुलकित माहेश्वरी आदि डॉक्टरों ने लगभग 400 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान कर ती‌न दिन की निःशुल्क दवाई वितरित की। शिविर के समापन पर दक्ष प्रजापति (कुम्हार) महासभा धामपुर के अध्यक्ष क्षेत्रपाल प्रजापति, महासचिव अनुराग प्रजापति, कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन प्रजापति, उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, कानूनी सलाहकार आरके आर्य एडवोकेट, शिवम प्रजापति, ऋतिक प्रजापति, लक्की प्रजापति, अनुज प्रजापति, सुनील प्रजापति, सतीश प्रजापति, विपिन प्रजापति, नीरज प्रजापति, रवि प्रजापति, कार्तिक प्रजापति, सुरेश प्रजापति, सतीश कुमार गिरी, रवि सैनी, मोहित सैनी, अभय प्रजापति ने डाक्टरों की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: