
नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन 60 घंटे से भी अधिक बीत जाने पर कोई सुराग नही लगा
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़ ।गंगा स्नान पर्व पर रामगंगा घाट भूतपुरी में लगे मेले में अपने चार साथियों के साथ नहाने आये नदी में डूबे युवक का तीसरे दिन 60 घंटे से भी अधिक बीत जाने पर कोई सुराग नही लगा । स्थानीय पुलिस एनडीआरएफ के गोताखोर पानी में युवक की तलाश में जुटे है।
उत्तराखंड जसपुर के गांव पुरनपुर निवासी अरूण कुमार गांव के ही चार साथियों के साथ भूतपुरी स्थित गंगास्नान मेले में आया था।मेले स्थल से कुछ दूरी पर वह अपने साथियो के साथ नदी के घाट पर जाकर नहाने लगा था। अचानक अरूण नदी के तेज बहाव में बह गया था ।सूचना मिलने पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे थे युवक की नदी में स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी तलाश की किन्तु युवक का कोई सुराग नही लगा।जिस पुलिस की सूचना पर मुरादाबाद पीएसी 23 वी वाहिनी एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची बृहस्पतिवार सुबह से रामगंगा नदी में वोट की मदद से युवक की तलाश में जुटी है।
इस सम्बन्ध में कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी एनडीआरएफ गोताखोर टीम नदी में युवक की तलाश कर रही है।