सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत,परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 गांव आलमपुर गांवड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।घटना से मृतक के परिजनो मे कोहराम मच गया।पुलिस आवश्यक कार्रवाई मे लगी।
नगर के मोहल्ला चिरंजीलाल निवासी बिट्टू पुत्र यामीन, दाउद पुत्र हनीफ व मेघपुर निवासी मितान सिंह 60 वर्ष पुत्र मुरारी सिंह कार में सवार थे। बृहस्पतिवार की सुबह तीनो लोग स्विफ्ट कार से किसी कार्य से बिजनौर जा रहे थे।जैसे ही कार आलमपुरगांवड़ी के समीप पहुंचे अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मितान को राहगिरों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया ओर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।