
14 दिन बीत जाने पर भी नहीं हुआ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज
पीड़िता चित्रा ने एसपी से लगाई गुहार, धामपुर पुलिस नहीं कर पाई बाइक बरामद
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों नगीना चौराहा से एक बाइक चोरी हो गयी थी। जिसकी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए धामपुर पुलिस को तहरीर भी दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने आजतक न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही बाइक बरामद करके दी। जिस कारण पीड़िता चित्रा देवी ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि स्थानीय नगीना मार्ग स्थित मन्दिर कालियावाला के पुजारी के पुत्र रविनाथ की बाइक, बीते 14 दिन पूर्व नगीना चौराहा पर बीकानेर स्वीट हाउस के पास से चोरी हो गयी थी। उक्त बाइक रविनाथ की शादी में मिली थी। जिसका रजिस्ट्रेशन उनकी पत्नी चित्रा के नाम दर्ज है। बाइक चोरी हो जाने के बाद पीड़िता चित्रा देवी पत्नि रविनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन धामपुर पुलिस ने 14 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक न तो पुलिस रिपोर्ट दर्ज की और ना ही बाइक बरामद की। पीड़िता चित्रा देवी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।