गुरु नानक देव सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया

गुरु नानक देव सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया

रिपोर्टर, मजाहिर खान

लालकुआ। सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव सिंह जी का प्रकाश पर्व शहर के गुरुद्वारे में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे में दीवान सजा और रागी जत्थे ने मौजूद संगत को निहाल किया। सुबह से ही गुरुद्वारे में भक्तों का आना शुरू हो गया। पूरे दिन गुरुद्वारे में लंगर चला जिसमें पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि ट्रासपोर्ट नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लालकुआ में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास व श्रद्धा भावना के साथ मनाया गया इस दौरान दीवान सजाए गए तथा रागी जत्थों ने कीर्तन द्वारा गुरुजी की महिमा का बखान किया जिसे भारी संख्या में संगत ने सुना वही बड़ी संख्या में संगत सुबह से ही गुरुद्वारा में पहुंची साथ लोगों ने मत्था टेका।इसके अलावा गुरुद्वारा की तरफ से दोपहर बाद से ही गुरु का लंगर अटूट बरताया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने चखा।इधर गुरुद्वारा प्रबंधक कामेटी के अध्यक्ष हंरबस सिंह एंव नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह तथा पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन चौहान ने श्री गुरूनानक जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गुरुद्वारा पहुंची सारी संगत का आभार व्यक्त किया तथा उनको गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: