
योशे आज़म कांफ्रेंस में उमड़ी भीड़,सितारगंज में गौशे आजम जलसे का आयोजन किया
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
सितांरगज। ग्यारहवीं रवि उल अव्वल के मुबारक मौके पर सितारगंज में गौशे आजम जलसे का आयोजन किया गया, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सितारगंज के वार्ड नंबर 3 इस्लाम नगर में दूरदराज से आए उलेमाओं ने हजरत अब्दुल कादिर जिलानी के जीवन पर प्रकाश डाला और लोगों से बुराई के रास्ते छोड़ अच्छे रास्तों पर चलने की नसीहत दी।, सीतापुरी इरफान उल कादरी चतुर्वेदी और बहेड़ी से आए मौलाना राशिद मिसवाई ने जलसे में हजरत जिलानी के जीवन पर प्रकाश डालकर महफिल में शमा बाधा।
ग्यारहवीं रवि उल अव्वल के मौके पर जलसे में सीतापुर से आए मौलाना चतुर्वेदी ने कई वेदों के माध्यम से तकरीर पेश की और हजरत अब्दुल कादिर जिलानी के जीवन पर प्रकाश डाला, जलसे में मौजूद मौलाना राशिद मिसवाई ने जलसे में कई वाक्य सुनाएं और तकरीरें कर मन कवत शरीफ से महफिल में शमा बाधा। जलसे में भारी तादाद में लोग उलेमाओं को सुनने के लिए पहुंचे,इंतजामिया कमेटी द्वारा जलसे में उलेमाओं को सुनने के लिए पहुंचे लोगों के लिए चाय नाश्ते का भी बढ़िया प्रबंध किया गया था।