
15 नवम्बर तक होगा अन्त्योदय कार्डधारकों को ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर। जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रद विभाग, लखनऊ के द्वारा निर्देशित किया गया है कि आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना व रिफाइण्ड सोयाबीन आयल को माह जून, 2022 के सापेक्ष अवशेष मात्रा (07 कि०ग्रा० आयोडाइज्ड नमक, 07 कि०ग्रा० साबुत चना तथा 07 लीटर रिफाइण्ड आयल) को अन्त्योदय कार्डधारकों में प्रथम आयक-प्रथम पावक के आधार पर माह नवम्बर, 2022 में दिनांक 15 नवम्बर, 2022 के मध्य ई-पॉस मशीन के माध्यम से आयोडाइज्ड नमक (01 कि०ग्रा० प्रति कार्ड), साबुत चना ( 01 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) तथा रिफाइण्ड आयल (01 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत माह सितम्बर, 2022 के सापेक्ष प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 14 कि०ग्रा० गेहूं, (रू० 2/- प्रति कि०ग्रा० ) तथा 21 कि०ग्रा० चावल (03/- प्रति कि०ग्रा० ) एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 कि०ग्रा० गेहूं (रू० 2/ प्रति कि०ग्रा० ) व 03 कि०ग्रा० चावल (रू0 3/- प्रति कि०ग्रा०) का वितरण 15 नवम्बर, 2022 के मध्य ई-पॉस मशीन के माध्यम से वितरित किया जायेगा। पोर्टेबिलिटी सुविधा से विक्रेता के स्टाक की उपलब्धता तक उपलब्ध रहेगी। इस योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2022 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।