शिव सेना ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सिचाई विभाग को दिया ज्ञापन

रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता

धामपुर। शिव सेना के मंडल प्रमुख आर.के.आर्य एडवोकेट,चौधरी संजय राणा जिला प्रमुख (ग्रामीण) व विकास त्यागी जिला प्रमुख(नगर)के सुंक्त नेतृत्व में तहसील दिवस में शिव सैनिकों द्वारा सिंचाई विभाग अफजलगढ धामपुर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया और अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ धामपुर को एक आठ सूत्रीय ज्ञापन दिया गया* जिसमे फीका दोआब, व रसूलपुरा रजवाहा की मरम्मत, रजबाहो पर टूटे हुए गेटो को बदलने व रजवाहो की दोनो ओर की पालटो को भी सही से ऊंचा करे जिससे पानी टूट कर किसानों के खेतो में न घुसे क्योंकि ऐसा होने से किसानों के फसले बर्बाद हो जाती है ,इसी प्रकार ग्राम- मुरलीवाला में भी 400 मीटर का कच्चा रजवाहा बना हैं जिसकी दोनो साइड बार बार टूट जाती है और साइड में बने रास्ते पर ट्रेक्टर ट्राली,बैल गाड़ी आदि भी किसानों के खेतो में नही पहूच पाती और किसान व सभी परेशान हो जाते है इसे भी पक्का बनाया जाए,ग्राम- तुरतपुरा में भी यही समस्या है उसे भी ठीक किया जाए ,और सभी कार्य मानकों के अनुरूप किए जाए इन सारी समस्याओं को लेकर *तहसील दिवस में बैठे जिलाधिकारी महोदय से भी शिव सेना का एक प्रतिनिधि मंडल मिला, उन्होंने अधिशासी अभियंता जी को बुलाकर तत्काल समस्त समस्याओं को हल करने के आदेश दिए* यदि शिव सेना की उपरोक्त मांगे पूरी नही होती तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन देने बालो में बदन सिंह चौधरी,विनोद चौहान,रामपाल सिंह,संदीप उर्फ बिल्ला,मनवीर यादव,केवल सिंह,राजपाल सिंह,राजेंद्र सिंह,छोटन सिंह,विजय सिंह,योगेश शर्मा,अंशुल विजय यादव,गिरधारी लाल, चंद्रपाल सिंह, नन्हे सिंह,आदि भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: