
तलहा ज्वेलर्स शोरूम का शहर इमाम मौलाना ज़की खान साहब व शेख कमरुल इस्लाम ने फीता काटकर किया उदघाटन

रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे
शेरकोट । मेन मार्केट घास मंडी शेरकोट मैं सोने चांदी की एक बड़ी दुकान तलहा ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन शेख कमरुल इस्लाम पूर्व चेयरमैन नगर पालिका शेरकोट व शहर इमाम मौलाना जनाब जकी खान की दुआएं खैरो बरकत के साथ हुआ।
इस मौके पर शहर वह बाहर से तशरीफ लाए लोगों की खासी भीड़ रही शेख मोहम्मद कैसर मोहम्मद अकरम मोहम्मद अली मोहम्मद वली फैसल अंसारी वामिस खान हाजी बल्लन खान नदीम अहमद अलबैक मोहम्मद नाजिम लियाकत उल्ला मेंबर शाहरुन मोती खान शोएब माही मोहम्मद शादाब जुबेर मोहम्मद इस्माइल अध्यक्ष व्यापार मंडल नजरुल इस्लाम प्यारे खान जावेद आलम सोहेल इदरीसी मेंबर अख्तर मेंबर आसिफ नईम अहमद वसीम अहमद रियासत उल्ला नंबरदार हाफिज इरशाद नंबरदार सलीम अहमद एडवोकेट शहजादा परवेज एडवोकेट सोनू ठाकुर अर्जुन सिंह जितेंद्र कुमार सतीश कुमार फैजुल हसन ऑल इंडिया मीडिया चेयरमैन डॉ शेख मोहम्मद कासिम मलिक आदि व पत्रकार बंधु मौजूद रहे l