
ग्राम मीरापुर मोदीवाला में एक हेलीकॉप्टर को पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया
रिपोर्ट, अब्दुल बारी
अफजलगढ़– थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर मोदीवाला में एक हेलीकॉप्टर को पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया जिसमें पायलट सहित 3 लोग सवार थे तीनो सुरक्षित है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर मोदीवाला चौराहे से 4 किलोमीटर आगे सोमवार प्रात: 11:35 बजे ग्राम मीरापुर मोदीवाला निवासी नागेंद्र सिंह के खालीे खेत में एक हेलीकॉप्टर को पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था जिसे पायलट कैप्टन राजकुमार यादव एवं सह पायलट कैप्टन रत्नेश सिंह चला रहे थे जिसमें एक यात्री अरुण कुमार सिंह ब्यूरो ऑफ सिविल डिफेंस डायरेक्टर देहरादून सवार थे कैप्टन ने बताया के हेलीकॉप्टर में रेड सिग्नल आने पर हेलीकॉप्टर को कोई इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया दोनों पायलट और एक यात्री तीनों सवारी सुरक्षित है तत्काल इस घटना की सूचना पवन हंस कंपनी को दे दी गई है देहरादून से पवन हंस कंपनी का टेक्नीशियन इंजीनियर आने के बाद ही हेलीकॉप्टर आगे उड़ान भरेगा सुरक्षा की दृष्टि से कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार एसआई बृजपाल सिंह पुलिस बल के साथ हेलीकॉप्टर के निकट मौजूद है